शेखपुरा : 23 नवम्बर शनिवार के दिन शेखपुरा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना भवन के सभागार में चैंपियन परियोजना के तहत महिला पंचायत प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों के एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य , जिला गोपनीय पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, पटना से आये प्रकाश आनन्द सहित भारी संख्या में मीडियाकर्मियों व महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार ने की। अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत राघो सेवा संस्थान के सचिव निर्मला कुमारी ने की। सरकार द्वारा पूरे देश मे चलाये जा रहे स्वच्छता एवं पोषण कार्यक्रम की सफलता और लोंगो को इसके प्रति जागरूक करने में पत्रकारों और निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही महिला के अधिकारों पर भी चर्चा हुई। कुपोषण से से गर्भवती महिलाओं , प्रसूता और नवजात शिशुओ को बचाने , मृत्यु दर कम करने आदि विषय पर बारी बारी से चर्चा हुई।जिले के अस्पतालों , स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलने वाली योजना पर पूर्ण निगरानी रखने उसमे सुधार लाने के तौर तरीकों पर भी चर्चा हुई।