महिला कुश्ती में बक्सर की शिवांगी बनी रेसलर विजेता

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : रविवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड अंतर्गत बरदाहा ग्राम में महिला दंगल प्रतियोगिता का आयोजन राजू यादव के द्वारा किया गया ।
देश के लगभग 40 महिला रेसलरों ने भाग लिया फाइनल राउंड में हिमाचल प्रदेश की टीना को पराजित कर बक्सर की शिवांगी ने विजेता का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ।
मोकामा की धन्वंतरि कुमारी ने वाराणसी की प्रियंका को पराजित कर दूसरा पुरस्कार पर हक जमाया। लगभग 50 हज़ार की ऐतिहासिक भीड़ में पहली बार महिला रेसलिंग का आयोजन किया गया था।
विजेता और उपविजेता को मुख्य अतिथि जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष मीणा यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मौके पर सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी , थानाध्यक्ष मोहन कुमार व राजद नेता प्रो रामेश्वर यादव आदि मौजूद थे ।
बता दें कार्यक्रम का आयोजन राजू यादव द्वारा प्रत्येक साल किया जाता है ।