महिलाओं द्वारा शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस,20 लीटर शराब जब्त

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र में सोमवार की संध्या प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के नजदीक दो घरों में शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल 20 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया।हालांकि महिला शराब धंधेबाज पुलिस गिरफ्त से बाहर रही।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने को लेकर शराब निर्माण, परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध पुलिस बलों की मदद से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।बीते सोमवार की संध्या शराब बिक्री को लेकर गुप्त सूचना मिली।प्राप्त सूचना के आलोक में थाने में पदस्थापित पीएसआई रौशन कुमार को पुलिस बलों के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु भेजा गया।छापेमारी के दौरान प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के समीप बब्लू राजवंशी एवं रंजीत राजवंशी के घर से कुल 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब को लेकर बब्लू राजवंशी एवं रंजीत राजवंशी के पत्नी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस महिला शराब धंधेबाजों के गिरफ्तारी को लेकर अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।