जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : सोनो थाना क्षेत्र के बटिया चेकपोस्ट वेरियर पर उत्पाद अधीक्षक रजनीश जी के नेतृत्व वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर महिन्द्रा मैक्सिमो गाड़ी को वेरियर पर रोक कर तलाशी ली।जिसमें 16 काटून इंपीरियर ब्लू विदेशी शराब बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर सुभाष कुमार अवर निरीक्षक शिवनन्दन सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक मसुदन यादव सशस्त्र बल रौशन कुमार उत्तम कुमार एवं अन्य ने गाड़ी को ड्राइवर सहित कब्जे में लिया। महिन्द्रा मैक्सिमो गाड़ी नम्बर BR 09H-/5323 के ड्राइवर मनीष कुमार पिता मोहन साह साकिन+थाना बिशनपुर जिला बेगुसराय ने पुछताछ में बताया कि विदेशी शराब की खेप झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले से बिहार राज्य के बेगुसराय जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में ले जाया जा रहा था कि अचानक बटिया बेरियर पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा धर दबोचा गया। उत्पाद अधीक्षक रजनीश जी ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से शराब की खेप जमुई के रास्ते बेगुसराय जा रही है।सूचना मिलते ही बटिया चेकपोस्ट वेरियर पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को सुचित कर दिया गया और मैक्सिमो गाड़ी ड्राइवर सहित 16 कार्टून एम्पोरियम ब्लू -16×24×375=144 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये के करीब है।ड्राइवर मनीष कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।