महाधिवेशन में शेखपुरा से गायिका रानी बरहपुरिया का हुआ चयन

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के दो दिवसीय महाधिवेशन के कार्यक्रम में गायन को लेकर शहर के तरछा मुहल्ला की स्थानीय निवासी रानी बरहपुरिया का चयन हुआ है । इस संबंध में महामंडल की उपाध्यक्ष सह भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शालिनी वैश्कियार ने बताया कि गया के गांधी मैदान में आगामी 9 एवम 10 नवंबर को आयोजित होने बाले महाधिवेसन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शेखपुरा से रानी बरहपुरिया का गायन को लेकर चयन किया गया है । वही इसको लेकर शेखपुरा महिला समिति के सचिव प्रमिला देवी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इतने बड़े महाधिवेशन में शेखपुरा की बेटी को भी मंच साझा करने का मौका मिला है । एक और यह खुशी की बात है उसके साथ ही इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर शेखपुरा का भी नाम रौशन होगा । आपको बता दें रानी बरहपुरिया पहले भी गायन में जिले का नाम रोशन कर चुकी है । अब तक यह गायन में दर्जनों से अधिक मेडल और सर्टिफिकेट अपने नाम कर चुकी है ।