महात्मा गांधी के 150 वे जयंती के शुभ अवसर पर चलाया गया सफाई अभियान एवं प्रभात फेरी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे) : सिकंदरा प्रखंड स्थित पोहे पंचायत में पंचायत के मुखिया फुलेश्वर ठाकुर के द्वारा पंचायत स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के पिरहिंडा गांव स्थित नया टोला सड़क के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक की गई। वही धनराज सिंह महाविद्यालय पिरहिंडा एवं प्लस टू टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा मैं प्रभातफेरी के साथ गांधी वाचन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं के भाषण चित्रकला आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी की भूमिका में विद्यालय के छात्र गोपाल कुमार का जीवंत चित्रण रहा गांधी वाचन का कार्य प्रशिक्षित शिक्षक रूपेश कुमार और कविता कुमारी के द्वारा किया गया। वही प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सिकंदरा, परिवार विकास चाइल्डफंड की ओर से हुसैनीगंज के सामुदायिक भवन मे गांधी जयन्ती पर प्रभातफेरी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिरहिंडा गांव में स्वच्छता अभियान के दौरान जदयू जिला महासचिव सिंधु कुमार पासवान, धनराज सिंह महाविद्यालय के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर दिलजीत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, गोरेलाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बच्चियां शामिल थे।