महात्मा गाँधी की 150वी पुन्यतिथि मनाया गया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे) : प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र में प्रखंड के सभी स्कूलों में महात्मा गांधी के150वी पुण्यतिथि पर प्रभात फेरी निकाली गई और सभी को गांधी के आदर्शों पर चलने का शपथ दिलाया गया प्रत्येक दिन सभी स्कूलों में गांधी कथा वाचन का पाठ पढ़ाया जाएगा । और गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया सभी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य संपोषित उच्च विद्यालय कन्या मध्य विद्यालय आदर्श मध्य विद्यालय और प्रखंड के सभी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली। प्रार्थना खत्म होते ही 5 मिनट के लिए कथा वाचन का पढ़ाया जाएगा इस अवसर पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में जमुई जिला से अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी रुस्तम अली पहुंचे । लोगों को राजेश कुमार, के साथ परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार शिक्षक राजेश कुमार, कुमार कृष्ण सत्यम, श्यामसुंदर पांडे, कुमारी अलका ,अलका कुमारी सिंह, सोनी रानी ,श्वेता कुमारी और विवेक कुमार इस रैली में मौजूद थे