इस अवसर पर बोलते हुए कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार भारतवर्ष की आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी नागरिकों ,सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के सभी कर्मियों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें अपने कार्यों के प्रति हमेशा सत्य और निष्ठा के साथ ईमानदारी की भावना रखनी चाहिए। इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन के लगभग सभी अधिकारी और जवान उपस्थित थे।



