मलयपुर 215 बटालियन ने ली सतर्कता व जागरूकता की शपथ

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट(धीरज कुमार सिंह) : भारत सरकार के केंद्रीय आयोग द्वारा 28 अगस्त से 2 नवंबर तक देशभर में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में सीआरपीएफ 215 बटालियन ने सतर्कता और जागरूकता की शपथ ली। कमांडेंट मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्मियों और अधिकारियों को इसकी शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर बोलते हुए कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार भारतवर्ष की आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी नागरिकों ,सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के सभी कर्मियों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें अपने कार्यों के प्रति हमेशा सत्य और निष्ठा के साथ ईमानदारी की भावना रखनी चाहिए। इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन के लगभग सभी अधिकारी और जवान उपस्थित थे।