लक्ष्मीपुर (गौतम यादव ) प्रखंड के अंतर्गत NH333 मुख्य सडक मार्ग के किनारे अवस्थित +2 उच्च विद्यालय बंगरडीह के मैदान में मनरेगा के द्वारा समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य को नजारी पंचायत के मुखिया पार्वती देवी ने रोजगार सेवक दीप नारायण दास के नाम से एग्रीमेंट किया था।जिसमें रोजगार सेवक दीप नारायण दास ने बिचौलिया के द्वारा दिन दहाडे मशीन के द्वारा कार्य को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार शाम 6:30 बजे के बाद विचौलिए के द्वारा पुन: दो ट्रक्टर और एक जेसीबी मशीन के द्वारा मैदान को समतलीकरण किया जा रहा था।जबकि मैदान का समतलीकरण का कार्य मजदूरों से कराने की स्वीकृति प्रदान की गई है,लेकिन बिचौलिया से मिलकर पीटीए, रोजगार सेवक दीप नारायण दास,उक्त कार्य को मशीन से करवा रहें हैं जो गैर कानूनी और असंवैधानिक भी है। जबकि लक्ष्मीपुर प्रखंड का यह एकलौता मैदान बचा है,जहाँ सीएम से लेकर डीएम तक का प्रोग्राम होता है। साथ ही साथ सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा इसी मैदान पर क्रिकेट एवं अन्य खेलों को खेला जाता है। फिर भी इस मैदान में मनरेगा के द्वारा कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है।यहाँ के ग्रामीण धन्नू पासवान,चन्द्र भूषण सिंह,चन्दन सिंह,रामदास चौरसिया,दिवाकर चौरसिया,अरविन्द साह एवं अन्य लोगों ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से मांग की है कि उक्त मैदान को समतलीकरण कराने के लिए उच्च स्तरीय जांच कराई जाय,एवं संलिप्त बिचौलिया,रोजगार सेवक दीप नारायण दास,पीटीए पर कानुनी कारवाई की जाए।