मटिया बाजार में भव्य पंडाल का निर्माण कर भगवान सूर्यदेव के किया पूजा अर्चना

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/गौतम यादव) : प्रखंड के मटिया बाजार में श्री श्री 108 छठ पूजा समिति यूथ क्लब मोती नगर मटिया के सक्रिय सदस्यों ने हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी भगवान भास्कर की मूर्ति का स्थापना किया।
इस अवसर पर मटिया पैक्स गोदाम के आगे भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया जो अद्भुत और आकर्षक भी है।साथ ही साथ भगवान सूर्यदेव की मूर्ति कलाकार अजय विजय खड़गपुर निवासी ने
अपने कला से मानो मूर्ति में जान डाल दी हो।जो हर जाने-आने वाले को आकर्षित करती है।छठ पूजा के अवसर पर मटिया बाजार दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो।छठघाट की भी साफ-सफाई की जिम्मेदारी कमिटी के सक्रिय सदस्यों के ही द्वारा किया गया है।शनिवार के संध्या को डूबते हुए सूर्य को छठव्रति अर्ध देगें और रविवार को उदीयमान भास्कर को अर्ध देकर लोग सूर्यदेव जी के प्रसाद को ग्रहण करते हुए छठव्रती पारन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष मुकेश यादव,उपाध्यक्ष पंकज वर्णवाल,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार चन्द्रवंशी,सचिव दिनेश यादव के नेतृत्व में बब्लू मर्दवा,चन्दन कुमार,राजेश कुमार,सूर्य प्रकाश राज,ललन कुमार,सूरज कुमार,गुड्डू स्टील,पंकज यादव,मनोज दास,विपिन कुमार एवं अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई है।