मटिया बाजार में पटाखे की दुकान में लगी आग से हजारों रुपये के पटाखे जलकर राख

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/ गौतम यादव ) : प्रखंड के मटिया बाजार में दीपावली की संध्या को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अपोजिट एक पटाखे की दुकान में आग लगने से हज़ारो रुपये की लागत के पटाखे जलकर राख हो गये।वहीं पटाखे की दुकान में आग लगने से अन्य पटाखे की दुकान एवं बगल वाले दुकानों को बन्द कर दिया गया जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई।वहीं सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना के गस्ती दल ने अन्य सभी पटाखे की दुकान को बन्द करवा दिया। इस प्रकार बाजार में सन्नाटा छा गया।पटाखे के दुकानदार उमेश गौस्वामी ने बताया कि दुकान के बगल में ही एक बच्ची ने फुलझड़ी छोड़ दी।जिसके कारण उसकी चिन्गारी पटाखे की दुकान पर रखे पटाखे पर आ गिरा ,फिर क्या था देखते ही देखते अन्य पटाखे में आग लग गयी और सारा पटाखा जलकर राख हो गया।वहीं इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई। पर उस व्यापारी को आर्थिक क्षति पहुँची है।