शेखपुरा : जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता पंजाबी मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे। पंजाबी मोदी जिला के सदर प्रखंड के जयमंगला गांव के निवासी हैं ।उन्होंने बताया कि गरीबों को राशन कार्ड तथा आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने कई बार विभिन्न अधिकारियों के यहां आवेदन दिया, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।गरीबों को सरकारी कार्यालय में जाने पर किसी भी कार्य को बिना रिश्वत की मांग किए हुए नहीं किया जाता है तथा उन्हें बार-बार एक ही कार्य के लिए चक्कर लगाना पड़ता है ।उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को उनके द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन के साथ सत्याग्रह किया जाएगा। इसके लिए डीएम ,एसपी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया है।