भूमि विवाद में वृद्ध की बेरहमी से मारपीट

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव में रामरिझन सिंह नामक बुजुर्ग के साथ पड़ोस के लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। घटना शनिवार की सुबह घाटी । पीड़ित का इलाज रेफरल अस्पताल पर में किया गया।
इससे में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन थाने में दी गई है। पीड़ित वृद्ध ने बताया कि उसकी पांच बेटियां हैं और अपने बेटियों की शादी विवाह उनके द्वारा किया गया है । लेकिन उनका पड़ोसी उनके घर की जमीन पर नजर लगाए हुए हैं और इसी को कब्जा करने के लिए उन पर दबाव देता है। और इसी की वजह से उनके साथ मारपीट की गई । थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रहे हैं।मामले में रंजन सिंह, दिलीप सिंह, सतीश सिंह, राजकर्ण सिंह को अभियुक्त बनाया गया है।