बरहट (धीरज कुमार सिंह) : बरहट थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले गुरुवार के दिन टाटी घेरने के चक्कर में मारपीट की घटना में दो घायल लोग हुए थे जिसमें एक शैलेश कुमार की गंभीर हालत देखते हुए जमुई सदर अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिए। पटना रेफर कर दिया था । जहां आईसीयू में शुक्रवार की देर रात शैलेश कुमार की मृत्यु हो गई । मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार को मलयपुर ,लक्ष्मीपुर ,मुंगेर मुख्य मार्ग एनएच 333 बरहट थाना क्षेत्र के बाबा के ढाबा के पास पेंघी मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया तथा गुस्साए परिजनों और ग्रामीण ने सभी आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर घंटों जाम रखा । परिजनों ने बताया की घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर बहुत तरह के सवाल उठ रहे हैं । गुस्साए परिजन और ग्रामीण सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग व वरीय पुलिस पदाधिकारी जमुई एसपी और डीएसपी के जाम स्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे थे । जाम की सूचना पातेे ही बरहट थाना अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल हलीम अहमद दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों और परिजन को समझाने का प्रयास किया, किंतु परिजन और ग्रामीण सड़क जाम से हटने को तैयार नहीं दिखे। डेढ़ घंटे तक रहा सड़क जाम लगा रहा। बाद में थानाध्यक्ष के सूझबूझ से परिजन और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उसके हर संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही है। तब जाकर परिजन सहमत हुए , और परिजन और ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटाया गया ।