जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/ अवधेश कुमार सिंह) बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित ,सदर अंचल कार्यालय सरकारी भवन में बुधवार से 30 अनुभवी राजमिस्त्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, अंचल अधिकारी दीपक कुमार ,आपदा विभाग के ऑब्जर्वर सुमित कुमार गोस्वामी, अंचल रेवेन्यू ऑफिसरअमित कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी प्रीतम कुमार चौहान एवं मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए जिले में भूकंप रोधी मकान का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।इसी के तहत गृह निर्माण से पूर्व सतर्कता के तहत हमें भूकंपरोधी मकान ही बनाना चाहिए,ताकि भूकंप जैसी आपदा से बचाव हो सके।इसके लिए राज मिस्त्रियों को भूकंपरोधी मकान बनाने को लेकर प्रशिक्षण का शुरूआत किया गया है। अंचल अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए प्रशिक्षित राजमिस्त्री का होना अत्यंत ही आवश्यक है। सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए राजमिस्त्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया की सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद राजमिस्त्रियों को सात सौ रुपये की दर से 49 सौ रुपए का चेक एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षण के लिए आए राजमिस्त्री के लिए खाना खाने की व्यवस्था की गई है।प्रशिक्षक प्रीतम कुमार चौहान ने मकान निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण के प्रथम दिन मकान का ले आउट करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की ईंट की जोड़ाई से पूर्व ईंट को पांच से छह घंटे भींगा कर ही प्रयोग करें। मौके पर मास्टर ट्रेनर किरण कुमारी, मृत्युंजय कुमार, प्रीतम कुमार चौहान के अलावे प्रशिक्षण के लिए आए राजमिस्त्री मौजूद थे।