भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 इन्दिरा गाँधी जी 36 वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : गुरुवार को जिला कांग्रेस की ओर से भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी के 36 वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही पूर्व गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 144 वां जयंती समारोह राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने की। श्री सिंह ने आगे बताया की स्वर्गीय इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया।जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सीएल सिंह और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष वार्ड कमिश्नर देवी कुमारी ने कही कि इंदिरा गांधी किसी पार्टी की नहीं बल्कि देश के नेता थी। उनके जैसा ईमानदार और साहसी होना सबके बस की बात नहीं।इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, महासचिव निवास सिंह, दिवाकर सिंह,जिला कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पासवान,सदानंद सिन्हा अशोक दास,नितेश्वर आजाद,सुधीर सिंह,राजेंद्र यादव, प्रकाश पासवान रामू भगत,अनिल सिंह,रामेश्वर यादव,पंकज सिंह, नरेश बाजपेयी नवीन सिंह आदि कई लोग मौजूद थे।