भाजपा विधायक डॉ रविन्द्र यादव के खिलाफ विशाल जनाक्रोश प्रदर्शन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा)-जन संघर्ष समिति के समायोजक विनोद यादव उर्फ़ फुटल कपार के द्वारा एक विशाल धरना एवं रैली का प्रदर्शन किया गया। इस रैली में दूर-दूर से आए ग्रामीण गरीब मजदूर किसान नये जोश एवं विश्वास के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली मे शामिल हुए,जो झाझा बोसबागान से शुरू होकर दुर्गा मंदिर के रास्ते गांधी चौक पुरानी बाजार बस स्टैंड होते हुए झाझा ब्लॉक पहुंचा। जहां विनोद यादव उर्फ फुटल कपार के द्वारा वर्तमान विधायक डॉ रविंद्र यादव के खिलाफ जमकर नारेवाजी की गई । संवाददाता ने पुष्टि की कि यह धरना प्रदर्शन वर्तमान विधायक डॉ रविंद्र यादव के द्वारा कथित भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार तथा गरीब जनता के साथ हुए धोखे के खिलाफ है जिसे वो कानून की मदद से समाधान की आशा जताई । यही नहीं बल्कि दूर दराज से आए हुए गरीब जनता की मांग को अमली- जामा पहनाने को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को भी आवेदन सौंप समस्या से रुबरू करवाया तथा गरीब जनता की मांग को पुरी किये जाने का विश्वास जताया । वहीं अपने विरोध मे वर्तमान विधायक द्वारा षड्यंत्र की आशंका जताया।मौके पर मौजूद टुनटुन यादव, पूर्व सैनिक विष्णुदेव यादव, विनोद यादव विष्णु देव पंडित, अर्जुन मंडल ने भी मिलकर झाझा प्रखंड अधिकारी को आवेदन सौपा। अधिकारी ने इस पर जल्द से जल्द कारवाई का आश्वासन दिया। अंत मे वहां मौजूद महिलाओं एवं गरीब मजदूरों ने जोर सोर से नारा लगा अगला विधायक विनोद यादव उर्फ़ फुटल कपार को बनाने की उम्मीद जताया।