भागलपुर जिला में पुरानी दीवार गिरने का थम नहीं रहा सिलसिला

भागलपुर
जनादेश न्यूज़ भागलपुर
भागलपुर ( ब्यूरो मोहम्मद कामरान आलम) : भागलपुर ज़िला रविवार हादसे से भरा रहा। सुबह गंगा नदी किनारे हनुमान घाट पर दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हुई तो शाम ढलते ही नाथनगर इलाके के एक जर्जर बुनकर भवन में ताश खेलने वाले एवं राहगीरों पर दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि सुंदर वन और खंजरपुर इलाके में दीवार के ढहने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। पूरे घटना क्रम में कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन पहुंच गई है! भागलपुर डीएम प्रणव कुमार ने आम लोगों से अपील की है की पुराने मकान या दीवार के नीचे बरसात के वक्त नहीं जाएं।