भागलपुर जिला पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बाढ़ को लेकर कई अहम जानकारी दी

भागलपुर
जनादेश न्यूज़ भागलपुर
भागलपुर (ब्यूरो मोहम्मद कामरान आलम) : भागलपुर जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी होने का असार है ।डी आर डी ए सभागार में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है वहीं युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य चल रहा है उन्हौंने कहा कि जगदीशपुर और सन्हौला प्रखंड में सामान्य क्षति हुई है जबकि खरीक में दो पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं इसके अलावा नाथनगर ,सबौर इस्माईलपुर सहितअन्य प्रखंडों में बाढ़ से भारी क्षति का अनुमान है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के लिए 164 नाव सुचारु रुप से परिचालन होने के साथ ही 21 राहत शिविर भी चलाने की बात कही ।वहीं 05 अक्टूबर से होनेवाली संभावित वर्षा को डी एम ने सीधेतौर पर खारिज कर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार के साथ एस एस पी आशीष भारती, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिंदुसार मंडल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।