भाकपा( माले ) ने स्व0अभय सिंह के स्मारक स्थल पर झाझा विधायक के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार )
मुख्यालय में गुरूवार को 11:30 बजे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) जिला कमिटी की ओर से जमुई के पूर्व विधायक स्व0 अभय सिंह के स्मारक स्थल पर झाझा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा रविन्द्र यादव के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा (माले) के जिला सचिव कामरेड शंभुशरण सिंह ने किया,एवं मंच संचालन का कार्य झाझा के युवा,तेजतर्रार प्रखंड सचिव कामरेड जयराम तुरी ने किया ।उन्होंने बताया कि झाझा विधायक डा0 रविन्द्र यादव के द्वारा झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत के मुखिया एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कमिटी के सदस्य कामरेड रमेश यादव को अपने आवास पर बुलाकर मार पीट करते हुए,थाने में झूठे मुकदमे की धमकी देने के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं बाराकोला पंचायत के मुखिया कामरेड रमेश यादव ने बताया कि विधायक डाo रविन्द्र यादव को सत्ता का गुरूर है।आज धरना-प्रदर्शन के द्वारा जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी को इनके कारनामों का पर्दाफाश किया जायेगा।इन्होंने विधायक मद की राशि का बंदर बाँट किया है,मैं जिलाधिकारी से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए इनके एवं इनके परिवार की बेनामी सम्पत्ति को उजागर करने के लिए ज्ञापन सौंपा जा रहा है।अगर प्रशासन शीध्र विधायक डा रविन्द्र यादव के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है तो इस मामले को लेकर जिला स्तरीय आन्दोलन किया जायेगा। धरना को भाकपा (माले ) चकाई के प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय,युवा नेता कंचन रजक,आदिवासी समाज के किसान नेता कालू मराण्डी ने भी संबोधित करते हुए झाझा विधायक डाo रविन्द्र यादव के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।तत्पश्चात एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी महोदय के अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त अरूण कुमार से मिलकर ठाकुर जी को ज्ञापन सौंपा,और कारवाई की मांग की।
जिसमें 15 अक्टूबर को झाझा विधायक डाo रविन्द्र यादव के द्वारा बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव को अपने आवास पर बुलाकर अमानवीय तरीके से मार पीट करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज कर अबिलंब गिरफ्तार किया जाय।
झाझा विधायक डा रविन्द्र यादव के विधायक के मद की राशि का आमद और खर्च की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं उनके चल-अचल संपत्ति की जांच करते हुए उसे सार्वजनिक किया जाय।
इस मौके पर शिवन राम,गुलटन पुजहर,राधे साह,महेन्द्र यादव,मो0 हैदर,ब्रह्मदेव ठाकुर,मुन्ना वर्णवाल,मिठ्ठू रजक,सुरेश मालाकार,रूपन साह एवं अन्य सैकडों जुझारू कार्यकर्ता उपस्थित थे।