बरबीघा : प्रखण्ड के ख्यातिप्राप्त विष्णुधाम सामस स्थित प्लस टू हाई स्कूल सामस के सेवानिवृत्त एचएम कृष्णदेव प्रसाद और नए एचएम डॉ शशांक कुमार के पदभार संभालने के अवसर पर बृहस्पतिवार को स्कूल प्रांगण में भव्य विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी शशिशेखरम , एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह , माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवि कुमार , जिला सचिव राजनीति कुमार , राज्य प्रतिनिधि राजीव कुमार पप्पू , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। आगत अतिथियों का स्वागत स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत से की। बाद में सभी आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के नए एचएम डॉ शशांक कुमार , शिक्षक डॉ विनय कुमार , शिक्षिका शारदा कुमारी सहित अन्य ने फूल माला , पुष्प गुच्छ , स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान कर किया। मंच संचालन डॉ अजय कुमार ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने स्कूल में लगभग 26 वर्षों तक लगातार सेवा देनेवाले सादगी के प्रतीक सेवानिवृत एचएम कृष्णदेव प्रसाद के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। समारोह सभा की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजनीति कुमार ने की।