खैरा (रिंकी कुमारी) नक्सल प्रभावित क्षेत्र खैरा के हल्दी मोह में संचालित चिमनी भट्ठे के मुंशी द्वारा महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया जाता है पीड़ित महिला आदिवासी जनजाति की श्रेणी में आती हैं। बीते रविवार की रात्रि तकरीबन 11 बजे उक्तांकित स्थान पर सीकेबी भट्ठा के मुंशी जीतेन्द्र कुमार ने उक्त युवती के साथ कमरे में गलत नियत से प्रवेश कर मोबाइल एवं युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती बताती हैं कि मुंशी ने उनके मुँह पर कपड़ा बांध दिया था, और भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए थे। मुंशी के इस हैवानियत पर पीड़िता का कोई वश न चला। पीड़िता पिछले कुछ महीने से अपने चचेरे भाई सहित अन्य दो रिश्तेदार के साथ भट्ठे पर रह रही थी। उक्त मामले को लेकर पीडिता ने खैरा थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई के लिए मुंशी पर एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर कॉपी पर पीड़ित सहित 4 लोगों के हस्ताक्षर अंकित हैं।