भक्ति जागरण का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) : छठ पूजा को लेकर खैरा दुर्गा मंदिर परिसर में छठ पूजा जागरण समिति खैरा के द्वारा शनिवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा के प्रदेश महासचिव सिकंदरा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में देवघर के न्यू संगम संजय साथिया म्यूजिकल ग्रुप में शामिल गायिका मोना सिंह ,निगम, अल्पना, मुस्कान, करिश्मा आदि कलाकारों ने मौजूद श्रद्धालुओं को रात भर देवलोक का एहसास करा दिया। कलाकारों ने गणेश वंदना से लेकर छठ मैया की आरती तक एक से बढ़कर एक भोजपुरी, खोरठा व फिल्मी गाने की धुन पर भक्ति गीत जय हो छठी मैया ,मारो रे सुगवा धनुष बा आदि भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर दर्शकों को रात भर भक्ति के सागर में गोता लगाने पर मजबूर कर दिया महान कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान कई चर्चित धार्मिक मान्यताओं की झांकी की प्रस्तुति की। मौके पर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बनारसी यादव लोजपा युवा नेता रौशन कुमार , दिनेश शर्मा, उचित मंडल, राजीव रंजन, विजय विश्वकर्मा, मसूदन यादव, संजय कुमार ,महेश यादव, रंजीत ,मुकेश मंडल ,पन्ना ,अरुण यादव सहित दर्जनों श्रद्धालु गणमान्य लोग मौजूद थे