शेखपुरा : बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम में एक बैठक हुई जिसमें देश मे बढ़ती बेरोजगारी जेएनयू में छात्रों के फीस बढ़ोतरी , आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष कुमार सत्यजीत ने की ।बैठक में सर्वसम्मत से 22 नबम्बर को जिला कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में आजाद हिंद आश्रम कांग्रेस कार्यालय से जिला समाहरणालय तक पैदल मार्च निकालने भी निर्णय लिया गया।बैठक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रवण सिंह, ललन सिंह, राजेश कुमार संजय सिंह, पप्पु सिंह , ब्रजेश कुमार,मथुरा सिंह, मुस्ताक खान, शिव राम ,मफुज खान, उमेश महतो, अजय सिंह, राकेश कुमार चिंटू ,युवा नेता जितेंद्र धारी, मुन्ना सिंह, शक्ति सिंह,सुमन कुमार, हरि ओम कुमार,मितुजय कुमार,राजकमल,गौतम सिंह, सहित अन्य मौजूद थे।