शेखपुरा : जिले के अरियरी प्रखण्ड में पड़नेवाले सनैया पंचायत अंतर्गत जखौर गांव के जाने माने किसान अवधेश लाल कपूर की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज होने से हो गई। वे लगभग 57 वर्ष आयु के थे। स्व कपूर जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता आजाद लाल कपूर के सगे छोटे चाचा थे। उनके असामयिक निधन पर पूर्व मुखिया नवीन कुमार सहित अन्य गांव पहुँचकर पीड़ित परिवार मिलकर मंतमपुर्सी की। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।