ब्रजेश दास  कबीर मठ का महंथ नियुक्त

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
फतुहा : स्थानीय दरियापुर स्थित आर्चाय कबीर मठ के वर्तमान महंत परमानंद दास को धार्मिक न्याय पार्षद के अधयक्ष अखिलेश कुमार जैन द्वारा पद मुक्त करते हुए धार्मिक न्याय पार्षद द्वारा मठ में पूजा पाठ सहित अन्य धार्मिक कार्य के लिए मठ के महंत के रूप ब्रजेश दास  को महंत पद पर सुशोभित किया गया है.उनके इस पद पर आने लोगो में खुशी की लहर है.