बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें परिचर्चा का मुख्य विषय “समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका” पर रही. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम किशोर झा तथा विरायतन की संचालिका चंदना माता जी के द्वारा अधिवेशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंच से अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला जज श्याम किशोर झा ने कहा कि आज की न्यायिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए अधिवक्ता और न्याय प्रणाली दोनों जिम्मेदार हैं और दोनों को समाज में लोगों को न्याय दिलाने के लिए विचार करना है उन्होंने कहा कि अधिवक्ता को अपने कर्तव्य का समाज में सम्यक रूप से निर्वहन करते रहना चाहिए. वहीं बिहार राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन धर्मनाथ प्रसाद यादव अधिवक्ता कल्याण समिति के द्वारा अपनी 25 सूत्री मांगों को लेकर मंच से सभी अधिवक्ताओं को एकजुट होने का आव्हान किया. इनके द्वारा मंच से मुख्य मांग अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का रहा और दूसरा अंग्रेजो के द्वारा बनाए हुए कानून को संशोधित करना जैसे प्रमुख मांगे इन्होंने अपने मंच से अधिवक्ताओं के समक्ष रखा है और इसके लिए उन्हें एकजुट होकर आगे आने को कहा. इस मौके पर अधिवक्ता कल्याण समिति के द्वारा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जिसमें कई अधिवक्तता को भी सम्मानित किया गया ।