गिद्धौर (अजित कुमार यादव): पतसंडा महादलित टोला मे वार्ड नंबर 6 की वार्ड सदस्या कुरैशा खातुन एवं वार्ड नंबर 7 की वार्ड सदस्या उषा देवी की अध्यक्षता मे महादलित समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में पंचायत भर के महादलित युवकों एवं ग्रामीणो ने भाग लिया व आपस मे विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम वार्ड 6 एवं 7 के उपस्थित महादलित ग्रामीणो द्वारा आदर्श नवयुवक क्लब गिद्धौर मुसहरी का गठन का एक साल पुरा किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। वही क्लव के अध्यक्ष पद पे युवा समाजसेवी मुमताज अंसारी,उपाध्यक्ष धीरन मांझी,सचिव ओमप्रकाश गुप्ता,महासचिव सहदेव मांझी एवं कोषाअध्यक्ष पिंटू कुमार रविदास,मुन्ना मांझी व प्रमोद यादव मुख्य कार्यकरणी का चयन बैठक मे मौजुद सभी सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से किया गया।आदर्श नवयुवक क्लब गिद्धौर मुसहरी के सभी सदस्यो ने सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे दोनो वार्ड सदस्या का आभार प्रकट किया व कहा की क्लब द्वारा दूसरी बार जो जिम्मेदारी हम सबो को दी गई है उसका इमानदारी पुर्वक निर्वहन किया जायेगा।वंही बैठक की अध्यक्षा कर रही वार्ड सदस्या कुरैशा खातुन एवं उषा देवी ने कहा की दलित महादलित को उनके मान सम्मान व उनको उनका वाजिब हक दिलाने के लिये इस क्लब गठन किया गया था। उनोन्हे कहा की गठित क्लब व उनके सदस्य दबे कुचले व शोषित महादलित वर्ग के लोगो की आवाज को बुलंद करने व उन्हे समाज मे बराबरी का दर्जा दिलाने के लिये काम करते रहेंगे। इस अवसर पे बैठक मे ताहिर अली,गफ्फार अंसारी, मुन्ना मांझी,प्रमोद यादव,उमेश मांझी,विशुनदेव मांझी,जानी मांझी,मतलु मांझी,शिक्कू राम,गोरेलाल मांझी सहित दर्जनो सदस्य व ग्रामीण मौजुद थे।