बैठकखाना का दीवार गिरने से दर्जन भर मलबे के नीचे दबकर घायल,2 बालक सहित तीन पटना रेफर

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
घाटकुसुम्भा : शनिवार की शाम साढ़े चार बजे बाढ़ प्रभावित गदबदीया गांव में एक कच्चा खपरैल बैठकखाना यानि दलान के धराशायी हो जाने से उसके नीचे बैठे दर्जन भर लोग घायल हो गए घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई मलबे के नीचे दबे लोंगो को निकालकर घाटकुसुम्भा स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोंगो को सघन इलाज हेतु सदर अस्पताल विशेष एम्बुलेंस से मंगाया गया। घायलों में दो छोटे -छोटे बच्चे भी है जिन्हें पटना रेफर किया गया। इस घटना में घायल लोंगो में बुलचन कुमार 5 वर्ष ,गुलशन कुमार 8 वर्ष , केदार महतो 60 वर्ष, मायाशंकर 40 वर्ष, राकेश 50 वर्ष और सत्यनारायण महतो 35 वर्ष को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में 2 बालक सहित तीन लोंगो को सघन इलाज हेतु पटना रेफर किया गया है। सूत्रों ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा से बचने के ख्याल से सभी लोग एक दलान में बैठे थे। तभी खपरैल कच्चा दलान का छप्पर सहित दीवार अचानक धराशायी हो गया। जिसके कारण सभी लोग मलबे के नीचे दब गए।