खुसरुपुर( एस०एस०केशरी) : प्रखंड के ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर के मुख्य सड़क पर नाले का पानी बह रहा है जिससें जल जमाव हो गया.आलम यह की मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं का बहुत परेशानी हो रही है. बैकठपुर मंदिर न्याय समिति के सचिव सीओ खुसरुपुर राम विनय शर्मा है. लेकिन उनका भी धयान इस मंदिर के मुख्य सड़क पर हुए जलजमाव पर नहीं हैजबकी स्थानीय लोगों से इसकी जानकारी दी है.लेकिन इस ओर धयान नहीं दिया गया है.इस संबध में समाजसेवी अशोक सर ने बताया की बाबा गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालु इस नरक- कुंड से गुजर कर जातें है जिसे देखने बाला कोई नहीं है.मंदिर समिति के सदस्य भी कुछ नहीं करते है.वही पूछे जाने पर मंदिर न्यास समिति के अधयक्ष विधान पार्षद प्रो०रणवीर नंदन ने सीओ से अविलंब जल जमाव को हटाने का निर्देश दिया है।