बेखौफ बालू माफिया की बल्ले बल्ले।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
बरहट (धीरज कुमार सिंह) प्रखंड के मलयपुर थाना क्षेत्र में पतौना घाट व देवाचक घाट से बालू माफिया मलयपुर थाना से मिलकर धरल्ले से अबैध बालू का उठाव जारी रखे हुए है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जी के सख्त निर्देश के बाबजूद भी मलयपुर थाना का ये रवैया है,ना थानाध्यक्ष के द्वारा बालू माफिया पर रोक लगाई है ना ही जिला प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठा पा रहे हैं।सूत्रों की मानें तो बालू माफिया 500 रूपये में चलान खरीदते हैं और धरल्ले से दोनों बालू घाट से बालू निकाल रहे हैं। ये दोनों बालू घाट मलयपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है और दिनरात बालू माफिया अबैध बालू का उठाव कर रहे हैं।जिससे सरकार को लाखों की राजस्व का नुकसान उठाना पड रहा है। जबकी इन दोनो घाटों का बन्दोबस्ती नहीं हुया फिर भी बेरोकटोक उठाव जारी है।इस सम्बंध में जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया की इस बात की जानकारी हमें नहीं थी जो भी जानकारी मिलेगी उक्त लोगों पे ठोस कर्यवाई होगी ।