बीडीओ ने पंचायत सेवकों के साथ की बैठक,चार प्रमुख मुद्दों पर दिए आवश्यक निर्देश

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ संजीव झा के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों के सेवकों की बैठक की गई।इस दौरान सीओ गुफरान मजहरी एवं बीपीआरओ राजन कुमार भी मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि बैठक में आये पंचायत सेवकों को अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर निर्देशित किया गया।पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आयोजित शिविरों का निरीक्षण करने को निर्देश दिया गया है।ताकि आयुष्मान कार्ड से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।वहीं पंचायतों में खेल के मैदान की सूची बनाने को निर्देशित किया गया है।वहीं ग्राम पंचायतों में पूर्व में लगे सोलर लाइटों जिनका भुगतान नहीं किया गया है,जिसका भुगतान करने को निर्देशित किया गया है।वहीं ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक पेड़ को लगाने एवं लगे पेड़ों का संरक्षण करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।