बीडीओ ने किया कंबल वितरण

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड के छठीयारा पंचायत अंतर्गत लूटौत गांव में जाकर कंबल का वितरण किया गया । इस मौके पर उनके साथ छठीयारा पंचायत के मुखिया सकुंती देवी भी मौजूद थी। इस बाबत जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि इधर कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ गया है इसके मद्देनजर कुछ लोगों को चिन्हित कर उसके बीच कंबल का वितरण किया गया । इस दौरान लूटौत गांव में और मसाढी गांव में कंबल का वितरण बीडीओ के द्वारा किया गया।