• 766 रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल किए जा चुके हैं; 236 उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त हो चुका है
• एमएनआरई के सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा बैठक
• बीएसपीएचसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल सहित एसबीपीसीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार एवं एनबीपीडीसीएल के एमडी डॉ निलेश देवरे ने की शिरकत
पटना : ‘पीएम सूर्य-घर: मुफ्त बिजली योजना’ के तहत लाभांवित होने के लिए अब तक पूरे बिहार में कुल 50,246 उपभोक्ता आवेदन दे चुके हैं। इनमें दक्षिण बिहार से आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या 20,518 और उत्तर बिहार से आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या 29728 है। अब तक पूरे बिहार में 766 उपभोक्ताओं के परिसर में रूफटॉप सोलर इंस्टॉल किया जा चुका है, जिसमें 236 उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत सब्सिडी भी प्राप्त हो चुका है। दक्षिण बिहार के 206 और उत्तर बिहार के 30 उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिल चुकी है।
नवी और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ ‘पीएम सूर्य-घर: मुफ्त बिजली योजना’ के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई। इस वीडियो कांफ्रेंसिग में ऊर्जा विभाग के सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के दौरान आगे बताया गया कि राज्य में अब तक प्राप्त 50,246 आवेदनों में से 49,341 की तकनीकी व्यवहार्यता अप्रूव की जा चुकी है। स्वीकृत आवेदनों में से कुल 15,914 आवेदनकर्ताओं ने अपने वेंडर का चयन भी कर लिया है। इनमें दक्षिण बिहार के 6012 और उत्तर बिहार के 9902 आवेदनकर्ता शामिल हैं। पूरे बिहार में सूचीबद्ध किये गये वेंडरों की कुल संख्या 294 हैं। इनमें दक्षिण बिहार के लिए 145 और उत्तर बिहार के लिए 149 वेंडर शामिल हैं।
बिहार में रूफ टॉप सोलर प्लांट को इंस्टाल करने का कार्य प्रगति पर है। बिहार के उपभोक्ता इसमें गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। अब तक पूरे बिहार में 766 रूफ टॉप सोलर प्लांट इंस्टाल किये जा चुके हैं, इनमें दक्षिण बिहार में 541 और उत्तर बिहार में 225 शामिल हैं।
इसी तरह अब तक जांच करके स्वीकृत किये गये रूफ टॉप सोलर प्लांट की कुल संख्या 626 है, जिसमें दक्षिण बिहार के 421 उत्तर बिहार के 205 शामिल हैं। इसी तरह अब तक जांच के लिए पेंडिंग सोलर प्लांटों की कुल संख्या 140 है, जिसमें दक्षिण बिहार में 120 और उत्तर बिहार में 20 शामिल है।
गौरतलब है कि ‘पीएम सूर्य-घर: मुफ्त बिजली योजना’ को 13 फरवरी 2024 को लांच किया गया था। इसका उदेश्य साल 2026-27 तक ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट के जरिये 1 करोड़ घरों तक बिजली की आपूर्ति करते हुए बिजली को किफायती बनाना है।
इस योजना मे मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए देश के 1 करोड़ घरों में पीएम सूर्य घर सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अभियान से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढावा देकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने मे मदद होगी साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत सब्सिडी भी दी जा रही है। 2 किलोवाट तक केंद्र सरकार की ओर से ₹30,000 दिए जायेंगे वहीं 3 किलोवाट के लिए ₹18,000 और उससे अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए ₹78,000 दिए जायेंगे।
इस योजना के तहत कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को www.pmsuryaghar.gov.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा । इसके पश्चात तकनीकी व्यवहार्यता की जांच होने के बाद वेंडर चुन कर कार्य को आगे बढ़ाना होगा। इस योजना के तहत उपभोक्ता एवं डिस्कॉम के बीच नेट मीटरिंग एग्रीमेंट किया जाता है। पीएम सूर्य घर पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी लेने के लिए आवेदन किया जाता है।
कांफ्रेंसिंग के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने केंद्रीय मंत्रालय को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में वेंडर की संख्या बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है और साल 2024 के अंत तक 1000 वेंडर सूचीबद्ध कर लिए जाएंगे। साथ ही उपभोक्ताओं के लिए बड़े स्तर पर अखबारों एवं रेडियो जिंगल्स के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन करें।
श्री पाल ने रूफटॉप सोलर पैनल के लिए दिए जाने वाले सब्सिडी पेमेंट की प्रक्रिया को तेज करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कुल 5000 सरकारी भवनों पर कुल 67 मेगावाट की क्षमता से सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं