बिहार उपचुनाव में दांव पर लगा है ‘नीतीश ब्रांड’, क्या फिर चलेगा Nda का जादू

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना. बिहार में पांच विधान सभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में नीतीश सरकार के नाम पर वोट मांगने की तैयारी हो गई. जेडीयू को भरोसा है नीतीश ब्राण्ड के नाम का जादू चलेगा. वहीं बीजेपी डबल इंजन की दुहाई देकर जीत का दावा कर रही है, लेकिन विरोधी नीतीश ब्राण्ड पर सवाल उठा कर, महगठबंधन के जीत का दावा कर रहे हैं.
नीतीश कुमार के चेहरे पर मांगेंगे वोट
बिहार में उप चुनाव की हलचल तेज़ हो गई है. जनता के बीच तमाम पार्टियां वोट के लिए निकल पड़ी हैं. ज़ाहिर है उप चुनाव में मुद्दा कौन सा होगा, किस मुद्दे पर वोट मांगना है, इससे ज़्यादा चेहरे के नाम पर वोट मांगने की तैयारी तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी के चेहरे और चुनावी प्रचार के सहारे एनडीए ने शानदार जीत हासिल की थी लेकिन बात उपचुनाव की है तो मुद्दा स्थानीय हो जाता है….