बिना आशियाने के भटक रहे हैं दंपति बारिश ने छीन ली खुशियां

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव):आसमानी बारिश की बूंदों ने भले ही धरती की प्यास बुझा दी हो पर यह बारिश गरीबों के आशियाने में आफत बनकर गिरी है जिससे उनके रहने वाले घर ध्वस्त हो गए हैं मामला गिद्धौर क्षेत्र के नयागांव का है जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने इनके जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड के कुन्घुर पंचायत के अंतर्गत नयागांव निवासी बिरजू यादव पिता स्वर्गीय योगी यादव इस आपदा के शिकार हुए हैं पीडि़त दंपतियों ने बताया कि घर ध्वस्त होने से खाने का सामान कपड़े व घरेलू सामान पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं फिलहाल यह दंपति बिना घर के ही सरकारी मदद की आस ताक रहे हैं पर इस घटना के तकरीबन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी तरह की मदद नसीब नहीं हो पा रही है