रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उमेश भरी गर्मी में ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है।पुरानी बस स्टैंड,बजरंगबली चौक,हरदिया, घसियाडीह,धमनी,छतनी सहित अन्य कई गांव में लगभग 15 दिनों से लोग कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गांव के लोगों को बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आए दिन जर्जर तारों वह चार्ज तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। बिजली न आने से किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। पिछले कई माह से गांव में लो वोल्टेज व बिजली कटौती के कारण जहां बिजली के पंखे व अन्य उपकरण कूलर,फ्रिज आदि नहीं चल रहे हैं।वहीं गर्मी के कारण रात के समय लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं।
शाम होते ही लो वोल्टेज की परेशानी
उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को पिछले 15 दिनों से शाम होते ही कम वोल्टेज में बिजली आपूर्ति की जा रही है।जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या उत्पन्न हो रही है।जहां शाम ढलते ही बिजली होने के बाद भी अंधेरे की तरह दिखता है।वहीं दूसरी और लो वोल्टेज के कारण पंखा कूलर,शोभा की वस्तु बनकर रह जाती है।गर्मियों के दिनों में बिजली खपत बढ़ने के साथ ही कम वोल्टेज की समस्या और बढ़ गई है।दिन भर बिजली का लोड बढ़ते ही घर में लगे पंखे,कूलर,फ्रिज सहित अन्य बिजली के उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी ना तो पानी के लिए मोटर नहीं चल पा रहा है और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे रहे हैं।
गांव में मात्र 8 से 10 घंटे की बिजली आपूर्ति
ग्रामीण सुरेश यादव,अशोक साव, दिलीप यादव ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली आपूर्ति में कमी होने से किसानों की धान व अन्य फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।साथ ही अन्य कार्यों में परेशानी हो रही है।गांव में मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है।ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से लो वोल्टेज व कम बिजली आपूर्ति की शिकायत कर चुके हैं,लेकिन समस्या जस से तस बनी हुई है।
क्या कहते हैं,अधिकारी
बिजली विभाग के जेई भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि पावर ग्रिड से ही लो वोल्टेज मिल रहा है।जिसके करण लोगों को लो वोल्टेज की मिल रहा है।उमस भरी गर्मी में ग्रिड पर काफी लोड बढ़ने के कारण लो वोल्टेज की समस्या आ रही है।