बिजली चोरी का मुकदमा होने पर ग्रामीण को पीटा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : विधुत विभाग द्वारा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी में वर्मा गांव निवासी गुडु सिंह के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने पर अभियुक्त ने अपने गांव के ही एक ग्रामीण की पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया। वर्मा गांव निवासी घायल युवक सुभाषचंद्र ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दिए जाने से सम्बंधित एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई है। जिसमे पीड़ित ने उल्लेख किया कि अभियुक्त गुडु सिंह को शंका है कि उसी ने उसके विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी विभागीय पदाधिकारी से मिलकर करवा दी। पहले तो अभियुक्त ने उसके घर के सामने पहुँचकर उसकी बीबी के साथ गाली गलौच किया। फिर गाली देने से मना करने पर लाठियों से उसकी जमकर पिटाई कर डाला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही। इस मामले में अभियुक्त गुडु सिंह की गिरफ्तारी की सूचना नही है।