शेखपुरा /शेखोपुरसराय : जिले के सुदूरवर्ती शेखोपुरसराय प्रखण्ड के नीमी पंचायत अंतर्गत बडेबीघा गांव में बीती मध्य रात्रि एक दलान सह बथान के ऊपर बिजली की चिंगारी गिरने से फुस से बना पूरा दलान जलकर राख हो गया। इस घटना में गृहस्वामी अर्जुन यादव भी झुलसकर घायल हो गए। जबकि उनके तीन कीमती दुधारू भैंस और तीन भैंस का पाड़ी (बच्चा ) , एक वाईक, एक साइकिल , गेहूं , चावल , मवेशियों के चारा हेतु रखा चोकर चुन्नी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस घटना में किसान को लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो डॉ शिवदानी यादव , मुकेश यादव सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचकर किसान को बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से क्षति का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित गरीब किसान को उचित आर्थिक सहायता आपदा कोष देने की मांग की। उन्होंने बताया कि अगलगी की इस घटना में पीड़ित किसान का सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया।पीड़ित के घर मे खाने को अनाज का एक दाना भी नही रहा।