बिजली कर्मचारी से मारपीट कर 27 हजार नगदी, मोबाइल व बिल रीडर मशीन छीना

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती पंचायत की गोतुम गांव में बिजली कलेक्शन के रीडिंग करने गये बिजली कर्मचारी बिक्की कुमार से गांव के ही मनीष कुमार ने मारपीट कर बिल रीडर मशीन और मोबाइल तथा पास में रहे नगदी 27 हजार रूपया छीन लिया। घटना सोमवार की दोपहर लगभग तीन चार बजे की है।
बिजली कर्मचारी बिक्की कुमार ने बताया कि गोतुम गांव में बिजली बिल कलेक्शन किया था। इसी बीच मनीष कुमार विवाद करने लगा और मारपीट करते हुए मेरे पास से मोबाइल तथा बिल रीडर मशीन व नगद 27 हजार रूपया छीन लिया
वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे और दुसरे के मोबाइल से जेई को फोन कर घटना कि जानकारी दिया ‌।
बिजली कर्मचारी बिक्की कुमार ने सोमवार कि देर शाम गोविंदपुर थाना पहुंच आवेदन देकर मनीष कुमार गोतुम निवासी पर मारपीट करने व 27 हजार रूपया , मोबाइल,बिल रीडर मशीन छीनने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से न्याय कि गुहार लगायी है ।