बिकास बने युवा लोजपा जिला महासचिव मनोनीत चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर युवाओं का ध्यान लोजपा की ओर बढ़ा- निर्भय सिंह।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
चकाई.(श्याम सिंह तोमर) चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित युवा लोजपा की बैठक जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह की अध्यक्षता में की गयी . जिसमे संगठन का विस्तार करते हुए जमुई युवा महासचिव बिकास गुप्ता को मनोनीत किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए युवा लोजपा जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी युवाओं की पार्टी है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा हैं. उनमें सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता है. जमुई सांसद चिराग पासवान के लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद युवाओं का रुझान लोक जनशक्ति पार्टी की ओर बढ़ा है.उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में में होने वाले लोजपा के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में युवा भाग लें. इस दौरान स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. साथ ही बूथ स्तर तक युवा लोजपा के विस्तार के लिए भी दिशा-निर्देश दिया गया.जिलाध्यक्ष द्वारा युवा लोजपा के चकाई प्रखंड अध्यक्ष के पद पर कमल किशोर चौधरी, युवा लोजपा के जिला सचिव के पद पर संजय कुमार यादव, युवा लोजपा के चकाई प्रखंड मीडिया प्रभारी के पद पर आशुतोष कुमार ठाकुर, युवा लोजपा के चकाई प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर राजकुमार साह को मनोनयन पत्र सौंपा गया.मौके पर भैरव कुमार तांती, अजय कुमार राम, गोपाल साह, सुधीर चौधरी, बिंदेश्वरी वर्मा, मनोज यादव, सुभाष कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार तांती, प्रमोद पासवान, अशोक कुमार यादव मौजूद रहे.