फतुहा (एस एस केसरी) : प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर मंगलवार को बाढ़ राहत की मांग को ले भाकपा माले के सैकड़ों महिला -पुरूष कार्यकर्तायों ने विरोध मार्च निकालकर प्रदशर्न किया.इससें पूर्व फतुहा नगर में विरोध मार्च निकालकर नगर भ्रमन के बाद प्रखंड-अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया था.आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूर किसान विरोधी सरकार है. फतुहा प्रखंड में बाढ़ से हजारों एकड़ में लगा धान का फसल नष्ट हो गया सैकड़ो गरीबो घर वर्षा के पानी से ध्वस्त हो चूका है.लेकिन अब तक सरकार द्वारा राहत के नाम किसी भी प्रकार का सहायता प्रखंड क्षेत्र के गरीबो को नही मिल पाया है. अब जब राज्य सरकार राहत के नाम पर प्रति किसान छह हजार देने की बात हुई है तो इस लाभ से मजदूर किसानों दूर करने की साजिश रची जा रही है.अभी किसानों को बाढ़ राहत का पैसा नहीं मिल पाया है .जिसे भाकपा माले कार्यकर्ता कभी बर्दास्त नही करेगा. करीब दो घण्टे तक प्रखंड और अंचल कार्यालय हंगामे के कारण अस्त-वयस्त रहा. बाद में अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिह के आश्वाशन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर मुन्ना पंडित सुशीला देवी , रविंद्र यादव , पंकज यादव ,दीना शाह भोला रविदास , साधु शरण यादव , श्याम सुंदरी देवी अकेली देवी , तेतरी देवी ,बच्चन रविदास , सीता रविदास दरोगी रविदास समेत कई लोग मौजूद थे ।