शेखपुरा : जिले बाढ़ प्रभावित व जलजमाव वाले घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के लोंगो को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग ने घाटकुसुम्भा पीएचसी में तीन अतिरिक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की है। इस बाबत जिला स्वास्थ्य प्रबन्धक श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि पहले इस पीएचसी में दो चिकित्सक कार्यरत थे। जिसमें हाल के कुछ दिन पूर्व पीएचसी प्रभारी डॉ रामजी तांती की असामयिक मौत हृदय रोग से हो गई। जिसके कारण अस्पताल एकमात्र चिकित्सक डॉ निरंजन चौधरी के सहारे चल रहा था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के कार्यपालक निदेशक के आदेशानुसार घाटकुसुम्भा पीएचसी में तीन अन्य चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हो जाने से बाढ़ प्रभावित इस सुदूरवर्ती लोंगो को स्वास्थ्य सेवा लेने कोसो दूर जिला मुख्यालय आना नही पड़ेगा।