जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई:खैरा (कुमोद रंजन) जिले के खैरा-गरही मार्ग के बुलकावथान सड़क पर प्रखंड के पास बालू लदी ट्रक के तेज गति के कारण चार गायों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया जाता है की दरोगी यादव ने सड़क किनारे चार मवेशी बांध रखा था जिसमें चारो की मौत हो गयी यह घटना रविवार की रात लगभग 8 बजे की है जब एक अनियंत्रित गति के ट्रक ने उसकी जान ले ली।गुस्से से बौखलाए आक्रोषित ग्रामीणों ने पशुपालक के साथ मिल अहले सुबह सोमवार को खैरा गढ़ी रोड को जाम कर दिया। जिसके कारण यातायात की सुविधा में बड़ी परेशानी हुई।हालांकि जाम की जानकारी मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष व खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर आक्रोषित भीड़ को समझाने का बहुत प्रयास किया पर सारे ग्रामीण पीड़ित पशुपालक को मुआवजा दिलाने पर अडे रहे। समाचार प्रेषण तक खैरा गढ़ी मुख्य मार्ग जाम है। अधिकारी जाम को तड़वाने में लगे हुए हैं।