बारिश से पानी-पानी हुआ रजौली शहर, कई सड़कें और गलियों में जलजमाव,लोगो की बढ़ी परेशानी

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) गुरुवार की शाम से रजौली में हो रहे बारिश ने रजौली शहर का सूरत बिगाड़ दिया है।बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिला ही है लेकिन कई जगहों पर वर्षा के पानी का निकास नही होने के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है।जिससे सड़क पर चलने में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन जगहों पर दिखा जलजमाव : रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालनगर,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,रजौली बाईपास,बजरंबली चौक सहित अन्य जगहों पर जल जमाव की स्थिति देखने को मिल रही है।

नगर पंचायत के पास जलजमाव से निजात दिलाने की नही है कोई रोडमैप :नगर पंचायत के पास जलजमाव वाली जगहों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए अभीतक कोई ठोस कदम नही उठाये गए है।नगर पंचायत बने 2 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इन क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है।अगर कोई रोडमैप होता तो आज इन जगहों में जलजमाव नही होती।

नाला निर्माण होने के बाद ही जलजमाव से मिलेगी निजात :वहीं कई स्थानीय लोगों ने बताया कि जबतक नाला का निर्माण नही हो जाता है तबतक रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बनी रहेगी।नगर पंचायत प्रशासन को रजौली में नाला निर्माण को लेकर कोई ठोस निर्णय लेने की जरूरत है।

आमजन को सड़कों पर पैदल चलने में हो रही है परेशानी : सड़को पर जलजमाव की स्थिति होने से सड़कों पर पैदल चलने वाले आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।