सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के महेश्वरी गांव में आज मंगलवार को वार्षिक लक्ष्मी नारायण पूजा महोत्सव शुरू हुयी इसमें हजारों श्रद्धालु बाबा लक्ष्मी नारायण के दर्शन और पूजन के लिए पधारे शुभ घड़ी में बाबा लक्ष्मी नारायण का पूजन का दोपहर 12:00 बजे से चालू हो जायेगा और लगातार रात्रि तक चलता रहेगा।जहां श्रद्धालु लंबी लाइन लगाकर बाबा लक्ष्मी नारायण के दर्शन करते हैं और उनकी अराधना कर यहां प्रसाद पाते हैं । महेश्वरी ग्राम वासियों का ऐसा मानना है कि बाबा लक्ष्मी नारायण के दरबार में जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना बाबा पूरी कर देते हैं इसी आशा के साथ वह बार-बार यहां पधारते हैं । और बाबा लक्ष्मी नारायण का दर्शन कर अपने आपको सौभाग्यवान समझते हैं । इसी गांव में रात्रि को एक जागरण का प्रोग्राम भी आयोजित किया जाता है । जिसमें बंगाल से आए हुए कलाकार भक्ति के गीतों में आये हुए श्रधालू एवं श्रोता का मन मुग्ध कर देते हैं श्रद्धालुओं का ऐसा मन मोह लेते हैं इस अवसर पर पुरा प्रशासन और महेश्वरी गांव के जाने-माने व्यक्ति और ग्रामवासी मुस्तैद रहते हैं । ताकि वहां पर कोई अप्रिय घटना न घट जाए इस पूरे क्रियाकलाप में पंडित की भूमिका में श्री जगत पांडेय का पूरा परिवार इस अहम किरदार निभाते हैं। उनके मार्गदर्शन में यह पूजा संपन्न किया जाता है ।