अरियरी : प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विदयालय चक अगविल के शिक्षक एवम घुसकुरी गांव निवासी सुभाष कुमार की मौत अपने घर पर बाथरूम में पाँव फिसलने से गिरकर हो गई। वे लगभग 47 वर्ष आयु के थे तथा कसार थाना क्षेत्र में पड़नेवाले घुसकुरी गांव निवासी चिन्तावन महतो के पुत्र थे। वे वरुणा पंचायत के चक अगविल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रखण्ड शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक अपने पीछे विधवा के साथ -साथ एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए। वे शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या -174 के बीएलओ भी थे। उनकी मौत के बाद घुसकुरी गांव और चक अगविल में मातमी सन्नाटा छा गया। जबकि मौत की खबर सुनकर कई शिक्षक उनका गांव पहुँचकर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता अभिनन्दन कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की गई। उधर कसार थाना के थाना अध्यक्ष प्रभुनाथ शुक्ला ने बताया कि घटना के सम्बंध में स्थानीय पुलिस को कोई लिखित सूचना अब तक नही दी गई है।