भागलपुर (ब्यूरो मोहम्मद कामरान आलम) : भागलपुर सुल्तानगंज महेशी पंचायत के रविदास टोला में बाढ़ के चपेट में आने से एक युवक की डूबने से मौत हो गयी । गंगा की बाढ़ आने पर गाँव की पुलिया टूटने से आवागमन के लिए एक बिजली पोल का ही सहारा था पोल के सहारे शौच जाने के दौरान पैर फिसलने से महेशी पंचायत रविदास टोला का युवक विक्की कुमार का पानी के तेज बहाव में जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी । मौत के खबर सुनते ही स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर एन एच 80 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करते हुए शव निकाले जाने की मांग पर अड़े रहे ।सूचना मिलते ही प्रशासन सहित अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुँच कर मुआवजे कर आश्वासन दिया और शव को निकालने पर जाम को हटाया गया।वहीं शव को एस आर डी एफ टीम द्वारा निकाला गया।