बहन के घर विवाद सुलझाने गए दो भाइयों पर तेजधार हथियार से किया जानलेवा,रेफर

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के सोहदा गांव के दो भाई ढ़ाब स्थित अपनी बहन के घर हो रहे विवाद को सुलझाने गए थे।इसी बीच बहन के ससुर एवं देवर ने दोनों भाइयों पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में दोनों भाई लहूलुहान हो गए।घटना को लेकर डायल 112 की टीम को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।सूचना पाकर डायल 112 की टीम सिरदला थाना क्षेत्र के ढ़ाब गांव पहुंची एवं घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. शिवपुरारी ने बताया कि घायलों पर तेजधार वाली हथियार से हमला किया गया है।जिसके कारण एक व्यक्ति की स्थिति गम्भीर है।वहीं दूसरा व्यक्ति के हाथ में गहरा जख्म है।चिकित्सक ने कहा कि घायलों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के सोहदा गांव निवासी सरजू चौधरी के पुत्र पिन्टू कुमार एवं रंजीत कुमार के रूप में हुई है।साथ ही बताया कि घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे।वहीं घायलों की मां का रो-रो कर बुरा हाल था।परिजनों ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व मुसाफिर चौधरी के बेटे दिनेश चौधरी से की थी।दामाद दिनेश चौधरी रजौली के एक सायबर कैफे में काम करता है।शादी के बाद से ही ससुर मुसाफिर चौधरी,देवर बड़ू चौधरी एवं छोटू चौधरी शराब आदि के नशे में घर आकर अक्सर गाली-गलौज करता था।जिसका विरोध करने पर वे बहू के साथ मारपीट भी किया करता था।हालांकि इस बात को लेकर कई बार समझौता भी हुआ था,लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।बीती रात्रि गुरुवार को घर में हुए झगड़े को लेकर पीड़िता बहन ने भाइयों के मोबाइल पर शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे फोन करके झगड़े की बात बताई।जिसके बाद घर में रहे दोनों भाई पिन्टू कुमार और रंजीत चौधरी सिरदला थाना क्षेत्र स्थित ढ़ाब गांव स्थित अपने बहन के ससुराल गए।वहीं बातचीत के दौरान बहन के ससुर मुसाफिर चौधरी,पति दिनेश चौधरी,देवर बड़ू चौधरी व छोटू चौधरी एवं रामबिलास चौधरी का बेटा बिपिन कुमार लाठी-डंडा एवं तेजधार हथियार से हमला कर दिया।घायलों ने बताया कि उनपर ताड़ी निकालने वाले पसुली नामक तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है।जिसमें एक भाई गम्भीर रूप से घायल है।घायलों ने सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।