बलियो उलाई नदी बाढ़ से उमड़ा और विद्यालय जाने वाले विद्यार्थी पर लगा चार चाँद

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शाक्ति प्रसाद शर्मा) : प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित बलियो उलाई नदी पर पुल नही रहने से विद्यार्थियों को विद्यालय जाने पर लगा चाँद ।
वही झाझा सोहजाना मोड़ प्रखंड कार्यालय के बगल से जाने वाले रास्ते जो बलियो नही बल्कि इससे जुड़ने वाले 10 गाँव जैसे बलियो,बलियोटॉड,चिल्हीटाड़,सिमरासोत, तेतरिया टॉड, बंदरचूआ,अंगनपथर,कोदबरिया,कगेश्वर, पंचपहाडी जैसे विभिन्न गांव तथा तीन प्रखंड खैरा, सोनो,झाझा के लोग इस नदी के पुल बनने से लाभांवित होंगे।
मौके पर पहुंचे बिंदु कश्यप ने कहा कि आजादी के 72 साल हो जाने तक यहां के आसपास के ग्रामीण संघर्ष करते आ रहे है लेकिन आज तक स्थानीय विधायक, मंत्री,संसद ठगने का काम किया है में इस समस्या को पूर्व में जमुई संसद को पत्र लिखे है। जबकि संसद चिराग पासवान ने पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव को पत्र लिखकर सौपा हैं जो हमारे क्षेत्र भर्मण के दौरान झाझा प्रखंड बलियो उलाई नदी पर पुल होना जनहित के लिए जरूरी है।